चुनाव में 11 प्रत्याशियों ने पर्चे दाखिल किए। ,जिनमें तीन पर्चे खारिज कर दिये गए।। 8 प्रत्याशियों ने दम लगाकर अपना प्रचार किया और चुनाव में दावेदारी हेतु पूरा जोर लगाया।
चुनाव हुआ संपन्न, स्कूली बच्चों ने डाले बोट, चुनाव परिणाम हुआ जारी।
अध्यक्ष पद के लिए कक्षा 8 की गुलशन, सचिव पद पर कक्षा 7 की हिमांशी , कोषाध्यक्ष पद पर कक्षा 8 की मुश्कान ने चुना में जीत दर्ज की।
पीलीभीत नेतृत्व क्षमता संवर्धन हेतु मीना मंच पदाधिकारियों के चुनाव कंपोजिट स्कूल बिलगवां में पूर्ण लोकतांत्रिक मूल्यों को ध्यान में रखते हुए संपन्न कराये गये!कुल 11 प्रत्याशियों ने पर्चे दाखिल किए ,जिनमें तीन खारिज कर दिये गए। 8 प्रत्याशियों ने दम लगाकर प्रचार किया और चुनाव में दावेदारी हेतु पूरा जोर लगाया।
चुनाव को सकुशल संपन्न कराने की इन पर थी जिम्मेदारी
स्कूल निर्वाचन अधिकारी,, कमला सीपाल
सेक्टर मजिस्ट्रेट,, अनीता तिवारी
ब्लैक कमांडो(सुरक्षा कर्मी) विभा वर्मा और नमिता गंगवार
बूथ लेवल ऑफिसर,, नगमा रसूल
पीठासीन अधिकारी। विकास
प्रथम मतदान अधिकारी,,, आदित्य कुमार
द्वितीय मतदान अधिकारी,,, हिमांशी
तृतीय मतदान अधिकारी अनुज ने चुनाव की गोपनीयता और संविधान की मर्यादा के अनुरूप चुनाव में पोलिंग पार्टी की भूमिका का निर्वहन किया।
मतों की गणना सुनीता कटियार और शिप्रा गंगवार की निगरानी में कराई गयी।
जिनके द्वारा अध्यक्ष पद पर गुलशन कक्षा 8
हिमांशी सचिव कक्षा 7और मुस्कान कोषाध्यक्ष कक्षा 8ने क्रमशः 4,2और2 मतों से जीत हासिल की। सुगमकर्ता अनीता तिवारी ने सभी को शुभकामनाएं और बधाई दी।