1. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता सैनी, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल रही।

राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता सैनी, नगर पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह ने 16 निपुण बच्चों को निपुण पट्टिका पहना कर, प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया

पीलीभीत जिला स्तरीय हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम शहर के वेंकटहाल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता सैनी, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल रही । कार्यक्रम में राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता सैनी, नगर पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह ने 16 निपुण बच्चों को निपुण पट्टिका पहना कर, प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इससे पहले कि कंपोजिट स्कूल बरहा ,प्राइमरी स्कूल सैदपुर और जूनियर हाई स्कूल नवदिया दहला, के स्कूली बच्चों ने अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए । बाल विकास विभाग और बेसिक शिक्षा विभाग के समन्वय से समग्र शिक्षा अभियान के तहत स्कूली बच्चों की शिक्षा और उनके उत्थान को लेकर कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। स्कूली बच्चों और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता सैनी ने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजे। बेसिक शिक्षा के स्कूलों की व्यवस्थाएं कान्वेंट स्कूल से कम नहीं है मौजूदा सरकार बेटियों और महिलाओं के लिए तमाम कल्याणकारी योजनाएं चलाई है। । नगर पालिका की अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल ने कहा की बेसिक शिक्षा के प्रति लोगों की मनोदशा बदली है बेसिक शिक्षा विभाग की जो पढ़ाई है वह किसी कान्वेंट स्कूल से कम नहीं है। आने वाले समय में यही के बच्चे बड़े होकर अफसर बनकर बेसिक शिक्षा का और अपने परिवार का नाम रोशन करेंगे । राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता सैनी,नगर पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल ,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह, जिला कार्यक्रमअधिकारी जुगल किशोर सांगुडी , ने कंपोजिट स्कूल नौगवासंतोष के रोहित, प्राथमिक स्कूल बिचपुरी के विवेक, कंपोजिट विद्यालय जोशी कॉलोनी के रुद्र, प्राइमरी स्कूल करगैना पीरा के ललित कुमार, सहित 16 निपुण बच्चों, आठ नोडल शिक्षको , आठ संकुल शिक्षको को सम्मानित किया । कार्यक्रम में रंगोली बहुत ही बेहतरीन बनाई गई जिसको देखकर राज्य महिला आयोग की सदस्य के अलावा सभी अतिथियों ने सराहना की।रंगोली टीम की शिक्षिकासैयदा,शबाना बी, डॉली सिंह ,अवंती गंगवार, के के सागर, अजय कुमार को भी सम्मानित किया । इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी शिव शंकर मौर्य , विजय वीरेंद्र सिंह, जिला समन्वयक राकेश पटेल, सचिन कुमार, जितेंद्र कुमार, मनीष श्रीवास्तव, जिला व्यायाम शिक्षक राजीव कुमार, एसआरजी वैभव जायसवाल अमित पाठक सहित बाल विकास परियोजना विभाग की सुपरवाइजर ,आंगनबाड़ी कार्यकत्री ,शिक्षक k,शिक्षिकाएं ए आर पी मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *