पीलीभीत । यू पी स्थापना दिवस के अवसर पर गांधी स्टेडियम में कबड्डी प्रतियोगिता कराई गई। बालक और बालिका वर्ग की प्रतियोगिता कराई गई। प्रतियोगिता का उद्घाटन उप जिलाधिकारी आशुतोष गुप्ता और तहसीलदार अर्शी गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय लेकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया । कबड्डी प्रतियोगिता में बालक वर्ग में एसएन इंटर कॉलेज की टीम विजेता रही ।बालिका वर्ग में डोरी लाल भीमसेन की टीम विजेता घोषित की गई। प्रतियोगिता जिला क्रीड़ा अधिकारी जयवीर सिंह के निर्देशन में हुई । बालक वर्ग में दस टीमों ने भाग लिया और बालिका वर्ग में चार टीमों ने प्रतिभाग किया। बालक वर्ग में एसएन इंटर कॉलेज की टीम में 37 पॉइंट हासिल कर विजेता बनी । स्टेडियम की टीम 20 पॉइंट लेकर उपविजेता रही ।

डोरी लाल भीमसेन की टीम 22 पॉइंट लेकर विजेता बनी। बीसलपुर की टीम पांच पॉइंट हासिल कर उपविजेता रही । विजेता खिलाड़ियों को जिला विकास अधिकारी संजय कुमार ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने खिलाड़ियों को समय पालन की नसीहत देते हुए आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया और कहा खेलों से स्वस्थ मस्तिष्क और स्वस्थ शरीर का विकास होता है ।

खेल जीवन में अनुशासन की सीख को देते है । जिला क्रीड़ा अधिकारी जयवीर सिंह खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए नियमित अपने पसंदीदा खेल का अभ्यास करते रहेंगे के लिए कहा । खेलो के महत्व पर प्रकाश डाला ।
निर्णायक समिति में विभा मिश्रा, सीमा देवी, बंटू कुशवाहा ,भवानी शंकर, गुरमेज सिंह ,शांति स्वरूप ,नवनीत सिंह, राकेश कुमार ,प्रशांत शुक्ला , राजीव मिश्रा, यासीन अहमद आदि रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *