- कंपोजिट स्कूल कल्याणपुर नौगवां मैं स्कूल चलो अभियान रैली निकाल कर आमजन को अपने बच्चों को स्कूल में दाखिला दिलाने की अपील की गई।
- स्कूल चलो अभियान के तहत स्कूल न जाने वाले बच्चों को शत प्रतिशत नामांकन किए जाने की अपील ग्रामीणों से की गई। बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने रैली में भाग लिया
पीलीभीत । कंपोजिट स्कूल कल्याणपुर नौगवां मैं स्कूल चलो अभियान रैली निकाल कर आमजन को अपने बच्चों को स्कूल में दाखिला दिलाने की अपील की गई। रैली बैंक वाली रोड से होते हुए गांव के बीच में पहुंची । जहां लोगों से शिक्षकों ने संचारी रोगों, लू के बचाव की जानकारी ग्रामीणों से साझा की। विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य, रसोईया रैली के साथ चल रहे थे । स्कूल चलो अभियान के तहत स्कूल न जाने वाले बच्चों को शत प्रतिशत नामांकन किए जाने की अपील ग्रामीणों से की गई। बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने रैली में भाग लिया । बच्चे नारे लगा रहे थे हम पढ़ेंगे तो सब पढ़ेंगे,पढ़ी-लिखी लड़की रोशनी घर की, मुख्यमंत्री जी का है यही कहना पढ़ लो भैया पढ़ लो बहना, शिक्षकों ने ग्रामीणों को बताया की ऋतु परिवर्तन हो रहा है स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें जिससे कि संचारी हो करीब ना आ सके और सभी लोग स्वस्थ रहें। स्वच्छ पानी पिए घरों के आसपास गंदगी ना रखें। रैली में प्रधान अध्यापक सीता मिश्रा, शिक्षा मित्र दीनदयाल ,अनुदेशक आशा रानी, अरशद खां सहित सभी शिक्षक स्टाफ मौजूद रहा।