डेयरी के सपीप दर्जनों की संख्या में डेरा जमाये हुए है छुट्टा पशु, स्कूली बच्चों सहित लोगो का आना जाना हुआ मुश्किल।
इधर डेयरी संचालक ने भी मार्ग पर कर रखा है कब्ज़ा, सडक के किनारे बांध रहा डेयरी के पशु, एक बार हो चुकी है अवैध कब्जे को हटाने की कार्यवाही, फिर किया कब्ज़ा, शिकायत हुई बे असर।
पीलीभीत बेन हर स्कूल के सपीप बिलगाव रेलवे फाटक के पास गणेशपुर गोटिया जाने वाले मार्ग पर डेयरी के समीप छुट्टा पशुओ ने अपना अड्डा बनाए रखा है आलम यह है कि स्कूली बच्चों सहित राह चलते राहगीरों का निकलना मुश्किल हो गया है अक्सर देखा गया है कि छुट्टा पशु आपस में लड़ने लगते हैं जिसके कारण वहां अफरा तफरी का माहौल बन जाता है हाल ही में कुछ लोग इन छुट्टा पशुओं की लड़ाई के कारण घायल हो चुके हैं जिसकी शिकायत बार-बार की गई लेकिन कोई कार्रवाई होते नजर आई नहीं ए आलम यह है कि दर्जनों की संख्या में पशुओं ने मुख्य मार्ग को अपना अड्डा बना रखा है इधर पशु चिकित्सा अधिकारी भी इस प्रकरण को लेकर कोई कार्रवाई करते नजर नहीं आ रहे हैं। इंटरमीडिएट हाई स्कूल एवं कई स्कूलों के बच्चे सड़क के किनारे खड़े नजर आए क्योंकि पशुओं ने अपना अड्डा मुख्य मार्ग को बना रखा था। इधर कई बार सीवीओ को काल की गई लेकिन वह फोन नहीं उठाते।यहां बताते चले की इसी मार्ग पर डेयरी संचालक ने मार्ग पर अवैध कब्जा कर अपने पशुओं मार्ग पर बांधना शुरू कर दिया है कुछ माह पहले इस डेयरी संचालक पर अवैध कब्जे की कार्रवाई की गई थी लेकिन इस डेयरी संचालक ने पुनः कब्जा स्थापित कर रखा है।