कंपोजिट स्कूल डोरी लाल भीमसेन की टीम रही विजेता वही उपविजेता कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय ललौरीखेड़ा की टीम रही

मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल, अपर जिला जज गीता सिंह ,अपर जिला जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सुनील कुमार सिंह ,मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पूजा गुप्ता ,जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता, जिला क्रीड़ा अधिकारी जयवीर सिंह ने पुरस्कार वितरित किए।

पीलीभीत गांधी स्टेडियम में महिला कल्याण विभाग की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के दस वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में कराई गई दो दिवसीय प्रतियोगिताओं का समापन मंगलवार को हो गया । कबड्डी प्रतियोगिता में चौदह टीमों ने भाग लिया जिसमें कंपोजिट स्कूल डोरी लाल भीमसेन की टीम विजेता रही उपविजेता कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय ललौरीखेड़ा की टीम रही । फुटबॉल प्रतियोगिता में चौदह टीमों ने भाग लिया जिसमें सर्वोदय इंटर कॉलेज की टीम प्रथम रही और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बीसलपुर की टीम द्वितीय स्थानपर रही । विजेता बालिकाओं को मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल, अपर जिला जज गीता सिंह ,अपर जिला जज एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पीलीभीत सुनील कुमार सिंह ,मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पूजा गुप्ता ,जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता, जिला क्रीड़ा अधिकारी जयवीर सिंह ने पुरस्कार वितरित किए । इस अवसर पर बालिकाओं ने अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया और पिरामिड भी बनाएं जिसकी सभी दर्शकों ने जमकर तारीफ की । नगर पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल ने बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा यह नन्ही मुन्नी बालिकाएं किसी से कम नहीं है ।यह कल की होनहार खिलाड़ी बनेगी । अपने जिले और प्रदेश का नाम रोशन करेंगी । अपर जिला सुनील कुमार सिंह ने बालिकाओं का स्वावर्धन करते हुए कहा कि यह बच्चियों अपने मुकाम को अपनी मेहनत और लग्न की बदौलत हासिल करेगी बालिकाओं को खेलने का अच्छा मंच मिला है खेलो से प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा होती है । महिला कल्याण विभाग की महिला कर्मचारियों और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की शिक्षिकाओं के बीच रस्साकसी प्रतियोगिता कराई गई जिसमें महिला कल्याण विभाग की टीम विजेता रही और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की शिक्षकों की टीम को विजेता रही । दो दिवसीय प्रतियोगिताएं जिला प्रवेश अधिकारी प्रगति गुप्ता और जिला क्रीड़ा अधिकारी जयवीर सिंह के निर्देशन में कराई । निर्णायक समिति में राजेश शुक्ला, प्रशांत शुक्ला ,राजीव कुमार , विभा मिश्रा, नवनीत गंगवार ,संजय पांडे, नरेंद्र मौर्य, जयप्रकाश , वीनू गंगवार रही । प्रतियोगिता के उपरांत जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त कर बालिकाओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया ।