शिक्षकों, अभिभावकों की एकदिवसीय कार्यशाला बेन हर कॉलेज के सभागार में आयोजित हुई। कार्यशाला भारत सरकार की ओर से राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के निर्देशन में कराई गई।

 

पीलीभीत । छात्र-छात्राओं में पढ़ाई को लेकर तनाव न हो इसके लिए शिक्षकों, अभिभावकों की एकदिवसीय कार्यशाला बेन हर कॉलेज के सभागार में आयोजित हुई। कार्यशाला भारत सरकार की ओर से राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के निर्देशन में कराई गई। कार्यशाला में बेसिक , माध्यमिक शिक्षा के अलावा प्राइवेट मान्यता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षकों प्रबंधकों, अभिभावकों , छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए बीएसए अमित कुमार सिंह ने कहा कि बच्चे पढ़ाई को लेकर या फिर जब को लेकर तनाव में रहते हैं। बच्चे तनाव में न रहें । इस तनाव से छात्र-छात्राओं को दूर रखने के लिए अभिभावको शिक्षकों की भूमिका महती रहती है। छात्र-छात्राओं के ऊपर अभिभावक शिक्षक अपनी ओर से बोझ न डालें उन्हें अपनी इच्छा अनुसार कैरियर की ओर आगे बढ़ने दें।
 हर कॉलेज के प्रबंधक परविंदर सिंह सहमीबेन ने कार्यचालक को संबोधित करते हुए कहा छात्र-छात्राओं की शिक्षक अभिभावक खुद  काउंसलिंग करें और उनकी जिज्ञासा को दूर करें उनकी मनो दशा को समझें जाने। परीक्षा कैसे दें इसको लेकर कई टिप्स भी दिए। जूनियर हाई स्कूल गौहनिया की शिक्षा का अंजू सिंह ने छात्र-छात्राओं को कैसे तनाव से मुक्त रखें इस पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बहुत ही तर्कसंगत ढंग से स्कूली बच्चों को तनाव से दूर रखने की बातें कहीं। वैदिक जूनियर हाई स्कूल जतीपुर ललौरीखेड़ा के प्रधान अध्यापक दुर्गेश आर्य ने भी छात्र-छात्राओं को स्ट्रैस से दूर कैसे रखें इसको लेकर शिक्षकों, अभिभावकों से जानकारी साझा की। कार्यशाला में नोडल अधिकारी खंड शिक्षा अधिकारी नगर सुनील कुमार सिंह, बी ई ओ ललौरी खेड़ा अमुल कुमार, सहित बेसिक, माध्यमिक शिक्षा, मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के शिक्षक, शिक्षिकाएं , अभिभावक छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *