पूरे जनपद में पीलीभीत पुलिस की हो रही प्रशंसा 

पीलीभीत पीलीभीत पुलिस की कार्यवाई से आइलेट संचालको में हड़कंप मचा हुआ है।, इसी का उदाहरण देखने को मिला है। दरअसल नौजवानों को विदेश भेजने/नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी शैक्षणिक प्रमाण पत्र और दस्तावेज बनाकर लाखों रूपये की ठगी करने वाले आईलेट्स संचालकों द्वारा पीड़ित को 1,73,000/- रुपये की धनराशि वापस की है।दरअसल जोगा सिंह पुत्र जीत सिंह नि० रसूलपुर पचपुखरा थाना पूरनपुर जनपद ने कैम्प में एसपी अविनाश पांडेय के समक्ष प्रस्तुत होकर शिकायत अकिंत करायी गयी कि एम ओवरसीज राम होटल के निकट पूरनपुर के संचालक प्रवजोत सिंह, सुखविन्दर सिंह व सुखवीर सिंह के द्वारा लगभग 03 वर्ष पूर्व उनके पुत्र बलजिन्दर सिंह को विदेश भेजने के नाम पर 1,73,000/- रुपये की धनराशि ली थी लेकिन विदेश नहीं भेजा गया था। शिकायतकर्ता द्वारा उक्त लोगों से पैसा माँगने पर लगातार टाल-मटोल किया जा रहा था। जनपदीय पुलिस की विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही के क्रम में उक्त लोगों द्वारा श्री जोगा सिंह से प्राप्त की गयी 1,73,000/- रुपये की धनराशि को वापस कर दिया गया है। इस कार्यवाई से ख़ुश होकर   जोगा सिंह पुत्र जीत सिंह नि० रसूलपुर पंचपुकरा थाना पूरनपुर  में जोगा सिंह ने परिजनों के साथ थाना पूरनपुर पर उपस्थित आकर प्रभारी निरीक्षक थाना पूरनपुर को सम्मानित करते हुए पीलीभीत पुलिस की जमकर प्रशंसा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *