
पीलीभीत शहर के जिला पंचायत कॉलोनी में स्थित मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम देते हुए, मंदिर में रखा दान पात्र सहित श्रगार का सामान अपने साथ ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मंदिर में हुई चोरी की घटना को लेकर जाँच पड़ताल की है। दरअसल जिला अस्पताल के निकट जिलापंचायत बालिका इंटर कॉलेज के पड़ोस में जिला पंचायत की आवसीय कॉलोनी में स्थित श्री सिद्ध विनायक मंदिर मेंरात्रि 12 बजे के बाद चोरी की घटना को अंजाम देकर मंदिर में रखा दान पात्र श्रगार का सामान मंदिर का ताला तोड़कर चोर ले उड़े। सुबह कॉलोनीवासी जब मंदिर पहुँचे तो चोरी का पता चला,। मंदिर में लगा ताला टूटा पड़ा था। इधर सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर राजीव कुमार मौक़े पर पहुंचकर चोरी की घटना की जाँच पड़ताल की है।

