कंपोजिट स्कूल कल्याणपुर नौगवा की रसोइया कमला देवी को प्रथम विजेता घोषित हुई।
द्वितीय विजेता कंपोजिट स्कूल काशीराम कॉलोनी की नेहा कश्यप को घोषित किया गया।
पीलीभीत जिला स्तरीय रसोईया पाक कला प्रतियोगिता रविवार को बीएसए कार्यालय परिसर में कराई गई प्रतियोगिता में जिले भर की रसोइयों ने भाग लिया। पाककला प्रतियोगिता की मुख्य अतिथि मरौरी ब्लॉक की ब्लॉक प्रमुख सभ्यता देवी रही।प्रतिभाग करने आई सभी रसोइयों को आयोजकों ने मेन्यू बताया । और उन्हें उनके बताए गए व्यंजन तैयार करने के लिए समय दे दिया गया । सभी रसोइयों ने बताए गए व्यंजन को बनाया । निर्णायक समिति में प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिव शंकर मौर्य, निर्मल होटल के व्यंजन तैयार करने वाले विशेषज्ञ, खाद्य विभाग के खाद्य सामग्री गुणवत्ता विशेषज्ञ आदि रहे । प्रतिभाग करने वाली रसोइयों के द्वारा तैयार किए गए व्यंजन का परीक्षण निर्णायक समिति ने लगाए गए स्टॉल ऊपर जाकर किया । निर्णायक समिति ने परीक्षण के उपरांत जब अपना निर्णय सुनाया तो कंपोजिट स्कूल कल्याणपुर नौगवा की रसोइया कमला देवी को प्रथम विजेता घोषित कर दिया निर्णय आने पर रसोईया कमला देवी खुशी से फूले नहीं समाई ।कमला ने दाल चावल बनाए जो सभी को भाए । द्वितीय विजेता कंपोजिट स्कूल काशीराम कॉलोनी की नेहा कश्यप को घोषित किया गया। नेहा ने हलवा तैयार किया । नेहा के द्वारा तैयार किए गए हलवे की भी सभी ने तारीफ की ।प्राइमरी स्कूल रमपुरा नत्थू की रसोईया सरोजा देवी ने सब्जी रोटी बनाई। सरोजा देवी तृतीय स्थान पर रही। प्रथम पुरस्कार विजेता कमला देवी को तीन हजार रुपए की राशि, द्वितीय विजेता नेहा कश्यप को ढाई हजार रुपए की धनराशि, तृतीय विजेता सरोजा देवी को डेढ़ हजार रुपए की धनराशि उनके खातों में भेजी जाएगी । इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के डॉ रमाकांत सागर, जिला समन्वयक राकेश पटेल,मनीष श्रीवास्तव ,सौरभ कुमार,कंप्यूटर ऑपरेटर कुलदीप नेगी सहित रसोइयों के साथ स्कूलों से आए प्रधानाध्यापक भी मौजूद रहे।