नवनिर्मित नर्सिंग कॉलेज में शीघ्र प्रारंभ होगा बी.एस.सी. नर्सिंग पाठ्यक्रम 60 विद्यार्थियों को मिलेगा प्रवेश।
पीलीभीत।।स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध अस्पताल परिसर के पास स्थापित नवनिर्मित नर्सिंग कॉलेज में शीघ्र ही बी.एस.सी. नर्सिंग पाठ्यक्रम आरंभ किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. संगीता अनेजा ने बताया कि यह प्रवेश केंद्र सरकार द्वारा संचालित एक महत्त्वपूर्ण परियोजना के अंतर्गत किए जाएंगे, जिसके माध्यम से क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण नर्सिंग शिक्षा को बढ़ावा दिया जाएगा। इस परियोजना के तहत प्रथम चरण में 60 छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जाएगा।
उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं अवसंरचना विकास निगम (UPCIDCO) के अध्यक्ष एवं दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री माननीय योगेन्द्र पाल सिंह (सीए) ने हाल ही में कॉलेज भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति को संतोषजनक बताया, साथ ही आरसीसी कास्टिंग के कार्य में गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए समयबद्ध पूर्णता पर बल दिया।निरीक्षण के समय उनके साथ जेई श्री संतोष, सीएमएस डॉ. रमाकांत सागर, डॉ. मानसी, डॉ. पायस राज वर्मा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। टीम ने भवन निर्माण एवं अधोसंरचना विकास कार्यों की गहन समीक्षा की और यह सुनिश्चित किया कि समस्त कार्य निर्धारित समयसीमा तथा गुणवत्ता मानकों के अनुरूप पूर्ण हों।निरीक्षण का उद्देश्य केवल प्रगति की समीक्षा करना ही नहीं, बल्कि आवश्यक सुधार हेतु सुझाव देना एवं कार्य की गुणवत्ता को बनाए रखना भी था।यह संस्थान भविष्य में नर्सिंग शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रमुख केंद्र के रूप में अपनी पहचान स्थापित करने की दिशा में अग्रसर है।