ओपन स्टेट आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने किया

विशिष्ट अतिथि के तौर पर नगर मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर ,क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जितेंद्र यादव रहे।

  • पीलीभीत । उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय के निर्देश पर जिला खेल कार्यालय की ओर से ओपन स्टेट आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने किया । उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय लेकर व मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। पुलिस अधीक्षक ने खिलाड़ियों से कहा पूरी तत्परता के साथ खेल भावना से खेल को खेलना चाहिए । खेलों में युवाओं का भविष्य होता है । खेलों से शारीरिक मानसिक विकास और प्रति स्पर्धा की भावना भी पैदा होती है । विशिष्ट अतिथि के तौर पर नगर मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर ,क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जितेंद्र यादव रहे । टूर्नामेंट में बरेली, एटा, लखीमपुर, सीतापुर ,शाहजहांपुर, बदायूं ,रामपुर, संभल ,पीलीभीत, बरेली स्पोर्ट्स हॉस्टल की सहित दस टीमों ने भाग लिया । पहला मैच पीलीभीत और सीतापुर के बीच हुआ जिसमें पीलीभीत को सीतापुर में एक गोल से हरा दिया । दूसरा मैच बरेली हॉस्टल और लखीमपुर के बीच खेला गया जिसमें हॉस्टल 1/ 0 से जीत गई। तीसरा मैच बदायूं और एटा के बीच खेला गया जिसमें एटा 10 /0 से जीती । चौथ में शाहजहांपुर और रामपुर के बीच हुआ । जिसमें शाहजहांपुर 2/ 0 से जीत गई । जिला क्रीड़ा अधिकारी जयवीर सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की । उन्होंने बताया इसी तरह के अन्य टूर्नामेंट करा कर पीलीभीत के खिलाड़ियों को खेल मंच पर मौका दिया जाएगा ।निर्णायक समिति में प्रदीप कुमार पांडे,महेश चंद्र,मोहम्मद अकूब, अतुल कुमार,कौशल किशोर, संजीव कुमार सिंह, अजय यादव, विशाल कुमार, अयूब शाह ,धीरज कुमार पटेल, रजा अल्लाह रहे। इस अवसर पर ओलंपिक संघ के अध्यक्ष अनिल महेंद्रू ,बरेली फुटबॉल संघ के सचिव मून,बरेली फुटबॉल संघ के ज्वाइंट सचिव देवेंद्र ,जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष कपिल देव सिंह, जिला फुटबाल संघ के सचिव सुरेश कौशल,सह सचिव असित शुक्ला, जिला फुटबाल संघ के उपाध्यक्ष देव सिंह , भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष चेतन शर्मा ,कमल भल्ला ,जगदीश सक्सेना , राजेश शुक्ला, विभा मिश्रा , डॉअमिताभ अग्निहोत्री , मसूद हसन, सचिन पांडे आदि लोग मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *