पीलीभीत में आज से बगैर हेलमेट पहने दो पहिया वाहन चालकों सहित नाबालिक चालकों को नहीं मिलेगा पेट्रोल
पीलीभीत सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने तथा हेल्मेट न पहनने के कारण सड़क दुर्घटनाओं में होनी वाली मृत्यु पर अंकुश लगाये जाने के उद्देश्य से परिवहन विभाग द्वारा नो हेल्मेट, नो फ्यूल की रणनीति को जनपद में लागू किया गया है। उक्त रणनीति के अन्तर्गत गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी से जनपद में इसका अनुपालन कड़ाई से कराने हेतु शासनादेश के अनुपालन में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने जनपद के समस्त पेट्रोल पम्प संचालकों को दिये गए निर्देश के अनुपालन में जनपद के पेट्रोल पम्प पर इस आशय के होर्डिंग लगाये गए है से किसी भी ऐसे दो,पहिया वाहन सहित नाबालिक चालकों को पेट्रोल का विक्रय नहीं किया जायेगा, जिसके चालक तथा सहयात्री ने हेल्मेट नहीं पहना हो। बिना हेल्मेट पहने मोटर साईकिल को यदि किसी पेट्रोल पम्प द्वारा पेट्रोल भरा जाता है तोवाहन के चालक के साथ-साथ पेट्रोल पम्प संचालक के विरूद्ध भी आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी। उपरोक्त निर्देश के अनुपालन में पेट्रोल पम्प संचालकों ने अपने प्रतिष्ठान के सीसीटीवी कैमरों को सक्रिय कर लिया है ताकि किसी भी विवाद की स्थिति में सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन कर आवश्यक निर्णयध्कार्यवाही किया जाए।
