पीलीभीत मेडिकल कॉलेज में भारी संख्या में पैरामेडिकल, और सफाई कर्मचारियो की होंगी नवीन तैनाती, टेंडर पक्रिया हुई पूरी।

 

193 पैरामेडिकल स्टॉफ 225 सफाई स्टॉफ की सेवायोजन विभाग के माध्यम से होंगी तैनाती।

140 स्टॉफ नर्स की तैनाती टेंडर पास होने के बाद भी होंगी तैनाती

(रिंटू वर्मा)

पीलीभीत स्वशासी मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध अस्पताल जल्द ही 193 पैरामेडिकल स्टाफ 225 सफाई स्टाफ की तैनाती सेवायोजन विभाग के माध्यम से संपन्न होगी टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अब मेडिकल कॉलेज में स्टाफ की भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। बता दें कि पीलीभीत मेडिकल कॉलेज में स्टाफ की कमी को लेकर शासन स्तर पर टेंडर प्रक्रिया डाली गई थी यह टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है अब मेडिकल कॉलेज में 193 पैरामेडिकल स्टाफ 225 सफाई कर्मचारी स्टाफ की सेवायोजन विभाग के माध्यम से जल्द ही तैनाती होगी। वही 140 स्टाफ नर्स की तैनाती को लेकर टेंडर पास होते ही तैनाती की जाएगी।

सेवायोजन में रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा-प्राचार्या डॉ संगीता अनेजा।

(फोटो प्राचार्या संगीता अनेजा)

पीलीभीत मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर संगीता अनेजा ने बताया कि 193 पैरामेडिकल स्टाफ 225 सफाई कर्मचारी स्टाफ की जल्द ही सेवायोजन विभाग के माध्यम से नवीन तैनाती होगी, जिसकी शासन स्तर से टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी हैं। भर्ती प्रक्रिया में सेवायोजन विभाग में रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा। 140 स्टाफ नर्स की भी भर्ती प्रक्रिया टेंडर पास होते ही शुरू होंगी।

3 thoughts on “पीलीभीत मेडिकल कॉलेज में भारी संख्या में पैरामेडिकल, और सफाई कर्मचारियो की होंगी नवीन तैनाती, टेंडर पक्रिया हुई पूरी।”
  1. जिला पीलीभीत नाम मधु निवास मो बागुलशेर‌ खा

  2. नाम मधु जिला पीलीभीत मो बागुलशेर खा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *