बेसिक शिक्षा विभाग में एक अप्रैल से स्कूल चलो अभियान का आगाज होगा 15 अप्रैल तक चलेगा अभियान।
31 जुलाई को 6 वर्ष पूरे होने पर स्कूल में स्कूल न जाने वाले बच्चों को कक्षा एक में प्रवेश दिलाया जाएगा।
पीलीभीत। बेसिक शिक्षा विभाग में एक अप्रैल से स्कूल चलो अभियान का आगाज होगा जो 15 अप्रैल तक चलेगा।
स्कूल चलो अभियान की तैयारी को लेकर विभाग जुटा हुआ है। अभियान को उत्सव के रूप में मनाए जाने की योजना बनाई गई है। एक अप्रैल को बच्चों को हलवा खीर बनाकर खिलाई जाएगी। 31 जुलाई को 6 वर्ष पूरे होने पर स्कूल में स्कूल न जाने वाले बच्चों को कक्षा एक में प्रवेश दिलाया जाएगा। इस अभियान को जोर- शोर से मनाए जाने को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह ने जिले के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों प्रधानाध्यापको को आदेश जारी कर दिया है। स्कूल चलो अभियान के तहत रैलियां निकाली जाएगी । इस कार्यक्रम को बृहद रूप में आयोजित किया जाएगा कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किए जाने के भी आदेश जारी किए गए हैं। विभाग का लक्ष्य की अधिक से अधिक स्कूल न जाने वाले बच्चों को स्कूलों में प्रवेश दिलाया जाए। स्कूल चलो अभियान का दूसरा चरण एक जुलाई से 15 जुलाई तक चलाया जाएगा। अभियान की सफलता को लेकर प्रधान अध्यापकों को निर्देश जारी किया गया है कि अधिक से अधिक बच्चों को स्कूलों में प्रवेश दिलाए जाने को लेकर विद्यालय प्रबंधन समितियों, स्थानीय लोगों का भी सहयोग लिया जाए। विद्यालय का वातावरण आकर्षक बनाए जाने को लेकर स्कूलों में गुब्बारों, झंडियों, रंगोली से भी सजाया जाएगा। नए दाखिला लेने वाले बच्चों को रोली चंदन का टीका लगाकर पुष्प देकर माला पहनाकर उनका स्वागत किए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं।