शहर के एकता नगर निवासी वाणिज्यकर विभाग के सलिल कुमार के पत्नी और माता ने कन्याओ को कन्या भोज करवाकर उपहार भेट कर आशीर्वाद लिया
पीलीभीत । पिछले दिनों नवदुर्गा व्रत लोगों ने रखकर समाज की खुशहाली की कामना देवियों से की । नौ दिन तक प्रात काल स्नान कर देवियों को पूजन अर्चन भी किया । लोगों ने अपने घरों पर कन्याओं को बुलाकर देवी पूजन कर भोज कराया । वाणिज्यकर विभाग के सलिल कुमार ने अपनी पत्नी और माता के साथ कन्याओं को भोज कराया। नवदुर्गा व्रत रखने के बाद बुधवार को सुबह एकता नगर कॉलोनी में अपने घर पर कन्याओं को एकत्रित किया । इससे पहले कन्याओं के पैर पखारे । इसके बाद कन्याओं को पंक्तिबद्ध बैठाकर पूरी ,खीर ,हलवा, मिष्ठान खिलाकर उपहार दिए और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। उसके बाद से सम्मान से कन्याओं को विदा किया।