कार्यक्रम मे बिलसंडा के 50 निपुण बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

विद्यालयों के नोडल शिक्षकों सहित कुल 150 से अधिक लोगों ने लिया भाग
पीलीभीत बिलसंडा ब्लॉक संसाधन केंद्र पर समग्र शिक्षा अभियान के तहत हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीसलपुर के भाजपा विधायक विवेक वर्मा रहे । भाजपा विधायक ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । उन्होंने शिक्षकों, बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग में समग्र शिक्षा अभियान के तहत तमाम कल्याणकारी जनहित की योजनाएं चलाई जा रही है जिनका सीधा लाभ स्कूली बच्चों को मिल रहा है । सरकार का लक्ष्य सभी बच्चे शिक्षित हो कोई भी बच्चा बेसिक शिक्षा की मुख्य धारा में जुड़ने से न रह जाए । मुख्य अतिथि ने निपुण हुए बच्चों को निपुण पट्टिका पहनाकर और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कार भी किया।कार्यक्रम में विकास क्षेत्र बिलसंडा की आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं विभिन्न विद्यालयों के नोडल शिक्षकों सहित कुल 150 से अधिक लोगों ने भाग लिया।
प्राथमिक विद्यालय बिलसंडा के बच्चों के द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।खण्ड शिक्षा अधिकारी शिव शंकर मौर्य ने मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया ।उन्होंने बच्चों के विकास एवं शिक्षा के बारे में सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए आपसी समन्वय के साथ कार्य करने और बच्चों को निपुण बनाने की अपील की। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए समस्त कार्यकर्ताओं एवं शिक्षकों का धन्यवाद दिया ।
विधायक विवेक वर्मा ने विद्यालय विकास एवं शिक्षा व्यवस्था को व्यवस्थित करने में शिक्षा विभाग एवं सरकार के कार्यों एवं योजनाओं की चर्चा करते हुए हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम की प्रशंसा की। विधायक ने कार्यक्रम से खुश होकर प्राथमिक विद्यालय बिलसंडा एवं ब्लॉक संसाधन केंद्र बिलसंडा के लिए संयुक्त रूप से बड़ी आर ओ की मशीन भेंट की जिससे कि सभी बच्चों एवं शिक्षकों को शुद्ध पेय जल उपलब्ध हो सके।कार्यक्रम में एस आर जी वैभव जैसवार ,अमित पाठक ने ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी।
कार्यक्रम मे बिलसंडा के 50 निपुण बच्चों को पुरस्कृत किया गया।नोडल शिक्षक एवं एक उत्कृष्ट नोडल शिक्षक संकुल को विधायक के द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में गोपेश शर्मा , हिमांशु दीक्षित ने माता उन्मुखीकरण एवं वंडर बॉक्स के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम का संपूर्ण आयोजन उमेश मिश्रा प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय बिलसंडा की देखरेख में किया गया।
कार्यक्रम में विकास क्षेत्र बीसलपुर के मुईन खान ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का सफल संचालन रतन लाल प्रधानाध्यापक कंपोजिट विद्यालय नौगवां संतोष ने किया।
कार्यक्रम में मूल शंकर गंगवार, संजय कुमार सिंह, हिमांशु दीक्षित, गोपेश शर्मा, मुईन खान, वैभव जैसवार,अमित पाठक, बिलसंडा के समाज सेवी सुमित गुप्ता, रतन लाल उपस्थित रहे।