पीलीभीत जनपद में 14 सेंटरों पर आयोजित होगी समीक्षा अधिकारी की परीक्षाएं।
पूरे जनपद जनपद में 6072 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा, सिटी मजिस्ट्रेट सहित सीओ ने परीक्षा केदो का किया निरीक्षण।♦♦
पीलीभीत। जनपद में समीक्षा अधिकारियों की परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारी जनपद के 14 परीक्षा केदो का निरीक्षण किया है। बता दे 27 जुलाई यानी रविवार को पीलीभीत जनपद के 14 सेंटरों पर 6072 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। सिटी मजिस्ट्रेट विजयवर्धन तोमर सहित क्षेत्राधिकार नगर ने पॉलिटेक्निक कॉलेज सहित अन्य परीक्षा केदो का निरीक्षण किया। पीलीभीत जनपद के ज्ञान इंटरनेशनल स्कूल, बेनहर पब्लिक स्कूल, सेंटअलयसियास कॉलेज, एसएन इंटर कॉलेज उपाधि महाविद्यालय, राम इंटर कॉलेज, जिला बालिका इंटर कॉलेज सहित पूरनपुर और बीसलपुर में परीक्षाएं आयोजित। परीक्षा केदो पर भारी पुलिस बल तैनात रहेगा। सुबह 7 बजे परीक्षार्थियों की कॉलेज में एंट्री होगी। समस्त केदो पर पहुंचे अधिकारियों ने परीक्षा को संपन्न करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।