पीलीभीत । बिलसंडा ब्लॉक के ईटगांव में खंड शिक्षा अधिकारी शिव शंकर मौर्य ने अचानक पहुंचकर एमपी पब्लिक स्कूल और स्वामी विवेकानंद स्कूल में ताला जड़ दिया। बी ई ओ की इस कार्यवाही से इलाके के गैर मान्यता प्राप्त स्कूल संचालकों में हड़कंप मच गया । इससे पहले की खंड शिक्षा अधिकारी शिव शंकर मौर्य ने गैर मान्यता प्राप्त स्कूल संचालकों को नोटिस भेज कर चेतावनी दी थी की विद्यालय बंद कर दिए जाए और उन स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को निकट के परिषदीय स्कूलों में दाखिला करा दिया जाए। बच्चों की भविष्य से खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। खंड शिक्षा अधिकारी की चेतावनी का असर कुछ स्कूलों में तो हुआ। ईटगांव के एमपी पब्लिक स्कूल और स्वामी विवेकानंद स्कूल ने खंड शिक्षा अधिकारी की चेतावनी को हल्के में लिया। शनिवार को खंड शिक्षा अधिकारी को सूचना मिली की दोनों गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय आज फिर से खुले हैं। खंड शिक्षा अधिकारी शिव शंकर मौर्य ने स्कूल पहुंचकर दोनों स्कूलों में ताला लगा दिया और दोनों स्कूल संचालकों को चेतावनी भी दी है कि अगर भविष्य में स्कूल संचालित होता पाया गया तो वैधानिक कानूनी कारवाई के तौर पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। खंड शिक्षा अधिकारी की गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों में छापामार कार्रवाई से बिलसंडा क्षेत्र के गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों में खलबली मच गई। बी ई ओ शिव शंकर मौर्य ने बताया गैर मान्यता प्राप्त स्कूलो की किसी दशा में चलने नहीं दिए जायेगा
बेसिक शिक्षा विभाग में गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को बंद कराने के लिए अभियान छेड़ रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *