रिंटू वर्मा
पीलीभीत। जिलाधिकारी की पहल पर स्कूली बच्चों ने विद्यालय में अखबार पढ़ कर देश और दुनिया की जानकारी प्राप्त की। अखबार पढ़कर बच्चों ने खुशी जाहिर की। कंपोजिट विद्यालय हाशिमपुर में मंगलवार को छात्र-छात्राओं ने अखबार को पढ़कर देश दुनिया की ताजा खबरों की जानकारी प्राप्त की । इस पहल का उद्देश्य बच्चों को वर्तमान की घटनाओं से जोड़ना और उनके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना देना है । प्रधान अध्यापक राजेश मिश्रा ने इस गतिविधि को प्रोत्साहित करते हुए बच्चों का हौसला बढ़ाया। अखबार पढ़ने से स्कूली बच्चों को न केवल सामाजिक समस्यात्मक घटनाओं की जानकारी मिलती है बल्कि उनकी भाषा कौशल एवं पढ़ने की एवं सामाजिक जागरूकता भी बढ़ती है । इस तरह की गतिविधियां विद्यालय में शैक्षिक माहौल को समृद्ध बन ती हैं ।इस मौके पर शिक्षक अचल कुमार वर्मा और ज्योति दिनकर, हेतराम आदि उपस्थित रहे ।