(विधिक संवाददाता अंशुल गौरव सिंह)
पीलीभीत बन रहीं “हां मैं औरत हूं” फिल्म के निर्माता, निर्देशक, प्रोड्युसर को भेजा गया विधिक नोटिस।
एडवोकेट अंशुल गौरव सिंह ने 23 बिन्दुओ को लेकर भेजा विधिक नोटिस।
पीलीभीत। पीलीभीत में बन रहीं हां मैं औरत हूं फिल्म के निर्माता, निर्देशक, प्रोड्युसर को सिविल वार एसोसिएशन के अधिवक्ता अंशुल गौरव सिंह ने विधिक नोटिस नोटिस भेजा है। दरअसल एडवोकेट अंशुल गौरव सिंह जोकि आवास विकास कॉलोनी में रहते है। इन्होने हां मैं औरत हूं फिल्म के निर्माता, निर्देशक, प्रोड्युसर को 23 बिदुओ को लेकर विधिक नोटिस जारी किया है। एडवोकेट अंशुल गौरव सिंह ने 1-मो० ताबिश तहसीन (म/स तहसीन & संस एंटरटेंमेंट्स) पुत्र श्री मो० तहसीन नौशाद निवासी के 336 निकट काशीराम कालोनी, कटरा, नबाबगंज, थाना कोतवाली नगर, जिला बाराबंकी, उत्तर प्रदेश पिन-225001 मो० नं0-7897371396, 7607470729 2-राहुल विजय चौहान लेखक / निर्देशक हिन्दी फीचर फिल्म हाँ मैं औरत हूँ “अब तो सुनोगे” तहसीन एण्ड सन्स इन्टरटेन्मेन्ट्स के 336 निकट काशीराम कालोनी, कटरा, नबाबगंज, थाना कोतवाली नगर, जिला बाराबंकी, उत्तर प्रदेश पिन-225001 मो० नं0-9598781372 को विधिक नोटिस भेजकर जबाब माँगा है। यह भी अवगत कराया गया है कि भेजे गये विधिक नोटिस का जबाब नहीं दिया गया तो न्यायालय में वाद प्रेषित करने में विवश होंगे।♦