पीलीभीत इनर व्हील क्लब ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व।
पीलीभीत। इनर व्हील क्लब पीलीभीत ने स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व कंपोजिट विद्यालय, नखासा, नगर क्षेत्र, पीलीभीत में हर्षोल्लास से मनाया।इस दौरान स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।क्लब अध्यक्ष पूनम अग्रवाल ने स्कूली बच्चों को शिक्षा प्रेरक कई बिन्दुओ पर चर्चा की।वहीं पूनम चंद्रा अग्रवाल ने जल संरक्षण पर जागरूकता दिलाई।
सुमन अग्रवाल ने स्वतंत्रता दिवस पर प्रश्नोत्तरी का आयोजन कर बच्चों में देशभक्ति की भावना को और प्रबल किया।कार्यक्रम में पदमा देवी, इंदु अग्रवाल, उर्मिला अग्रवाल, पूनम अग्रवाल सहित क्लब की सदस्याएँ उपस्थित रहीं।समापन पर क्लब सचिव शिल्पी सेठ ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Karaköy street art tour Worth every penny, truly memorable. https://forsaletourism.com/?p=4961
Meze tasting tour The architecture blew me away. https://www.iranto.ir/?p=57330
fzlfmunkijwqvwgyxkmdnootsspuus