पीलीभीत में बरसात कहर,अस्त व्यस्त हुआ जीवन,जलमग्न हुए शहर और गांव।
हर तरफ यही पुकार मत बरसो रे मेघा, मानव से लेकर पशु पक्षी हुए बेहाल।

रिंटू वर्मा पीलीभीत
पीलीभीत।जनपद में चार दिन से हो रही भारी बरसात ने सबको हैरत में डाल दिया है। आलम यह है कि आसमान से बरसी आफत ने चहु तरफ पानी की चादर ओढ़ ली है।भारी बरसात के कहर से अब लोग यही कहते नजर आ रहे है “मत बरसो रे मेघा”।चार दिनों की बरसात और हर तरफ पानी से जलमग्न गली, मोहल्ले, खेत, खलिहान, देख सहम चुके है लोग। पशु पक्षी सहित मनुष्य का जन जीवन अस्त व्यस्त हो चूका है।
(जिला क्षय रोग केंद्र)
पीलीभीत जनपद में चार दिनों से लगातार भारी बरसात ने सबको हैरत में डाल दिया है।चार दिन की बरसात ने खेत खलिहान, तालाब नदियाँ उफ़ना गई है। अब लोगो के घरों, मार्गो में बरसात का पानी घुसने लगा है। भारी बरसात का कहर पीलीभीत शहर सहित ग्रामीण अंचलो में देखने को मिला है।

पीलीभीत के बिलगाव मार्ग पर 3 से 4 फिट पानी भर गया है। इस मार्ग पर रहने बाले लोगो को भारी मुसीबत सहनी पड़ रही है। यशवंतरी देवी मंदिर मार्ग पर बरसात का पानी बह रहा है। स्टेशन मार्ग, नगर पालिका, चीनी मिल में भी बरसात का पानी भर गया है।राह चलते राहगीरों को भारी मुसीवत का सामना करना पड़ रहा है। शहर की पाश अशोक कॉलोनी, बल्लभ नगर जलमग्न हो गया है सडक पर बहता पानी घरों में घुसने लगा है।
