खटीमा बाई पास पर लखनऊ बरेली रेल मार्ग पर बन रहे पुल का निर्माण कार्य हुआ पूरा। बस अब उद्घाटन का इंतजार.

पीलीभीत असम हाईवे से खटीमा बाईपास का रास्ता जल्दी शुग म हो जाएगा यहां पर बहु प्रतिक्षित बाईपास का पुल बनकर तैयार हो चुका है जो कि अब उद्घाटन का इंतजार है कर रहा है हालांकि पुल तैयार होने के बाद वाहनों का आवाहन तो शुरू हो गया है लेकिन अभी औपचारिक रूप से इस पर आवागमन शुरू नहीं हो सका है. बाईपास पर वाहनों का संचालन शुरू होने से शहर में भी जाम की स्थिति पर नियंत्रण लग सकेगा बता दें कि खटीमा व टनकपुर जाने के लिए लखनऊ की ओर से आकर लोग शहर के अंदर से और हाईवे से ही गुजारते थे इसी रोड पर बड़े वाहनों का भीआवागामान होता था जिससे जाम की समस्या विकराल बनी हुई थी। बाईपास का निर्माण पूरा होने से अब शहर में जाम की स्थिति भी नहीं रहेगी बता दें कि उक्त बाईपास की मंजूरी वर्ष 2019 में हुई थी तभी से लगातार इस पर काम चल रहा था।
