गाँधी स्टेडियम में हुआ बालिका फूटबाल टूर्नामेंट का आयोजन

पीलीभीत । शुक्रवार को गांधी स्टेडियम पीलीभीत में भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी के जन्म दिवस पर बालिका फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें 8 टीम ने भाग लिया आज का पहला मैच डायमंड क्लब पीलीभीत बनाम रानी अवंती बाई के बीच हुआ जिसका डायमंड क्लब 2-0 से विजय रहा दूसरा मैच रोटाली क्लब बानम भसीन इंटरनेशनल स्कूल के बीच खेला गया जिसका भसीन स्कूल ने 1-0 से जीत दर्ज की तीसरा मैच डीएफए पीलीभीत बनाम भसीन इंटरनेशनल बी टीम के बीच खेला गया जिसका डीएफए ने 5-0 से जीत दर्ज की चौथा मैच गांधी स्टेडियम बनाम स्टार क्लब के मध्य हुआ जिसका स्टेडियम ने 2-0 से जीत दर्ज की, आज का पहला सेमीफाइनल मैच रोटरी क्लब बना डायमंड क्लब के मध्य खेल गया जिसका डायमंड क्लब ने पेनल्टी में 3-0 से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई, दूसरा सेमीफाइनल मैच डीएफए बना गांधी स्टेडियम के मध्य खेल गया, जिसमें गांधी स्टेडियम ने 2-0 से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई फाइनल मैच डायमंड क्लब बनाम गांधी स्टेडियम पीलीभीत के मध्य खेला गया जेसमे गांधी स्टेडियम ने 7-0 से जीत हासिल की ऑफिस के भूमिका सुरेश कोसर गीत देवी रामधारी यादव रोहन यादव अविनाश कुमार शर्मा रहे।

2 thoughts on “अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म दिवस पर बालिका फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ आयोजन”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *