पीलीभीत बच्चों और विद्यालय के विकास में बच्चों और अध्यापकों के साथ साथ अभिभावकों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। इसी कथन को चरितार्थ करने के लिए मॉडल प्राथमिक विद्यालय रूपपुर कमालू में शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इसी के अंतर्गत सभी को इस कार्यक्रम को आयोजित करने का उद्देश्य बताते हुए कार्यक्रम की महत्वता को बताया गया। सभी पुरुष और महिला अभिभावकों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें दौड़, म्यूजिकल चेयर दौड़ का आयोजन हुआ जिसमें महिला वर्ग में सविता देवी, कृष्णा देवी कान्ति देवी ने क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा पुरुष वर्ग में सोहन लाल, इकरार और कंधई लाल ने क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। साथ ही विद्यालय में बच्चों द्वारा अभिवावकों व बच्चों के लिए विभिन्न संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान कमलेश कुमार और विशिष्ट अतिथि स्पेशल एजुकेटर सुनील त्रिपाठी ने उपस्थिति दी। उक्त कार्यक्रम में सभी ग्रामवासी अभिभावकों, बच्चों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के संचालन में समस्त विद्यालय स्टाफ ने अपना अमूल्य सहयोग करते हुए सफ़ल समापन करने में योगदान दिया। सभी विजेताओं को विद्यालय द्वारा विशेष पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रधानाध्यापिका अनीता गंगवार ,रेणुका, भरतवीर,नितेश गंगवार, पवन कुमार, सुरेश कुमार यज्ञेश, निमिष कुमारी सहित.ए आर पी सौरभ किशोर सक्सेना उपस्थित रहे।