पीलीभीत स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध चिकित्सालय में हुआ रीढ़ की हड्डी का सफल ऑपरेशन।
23 वर्षिय युवक छत पर से गिरने के बाद मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी लाया गया
पीलीभीत मेडिकल कॉलेज में निरंतर नवीनतम एवं आधुनिक उपचार मरीज़ों प्रदान करके नये कीर्तिमान रथपित किये जा रहे हैं
उनमें से एक उपलब्धि हड्डी विभाग के चिकित्सकों द्वारा किया गया सफल रीढ़ की हड्डी का ऑपरेशन है
23 वर्षिय युवक छत पर से गिरने के बाद मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी लाया गया | वह कमर में असहनिय पीड़ा एवं पैरों में कमजोरी बता रहा था | उसका निरीक्षण और एक्सरे कर डॉ. अक्षत पांडे ने बताया उसकी रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर है और नसों के दबने की वजह से पैरों में कमजोरी आ रही है
डॉ. अक्षत ने इसकी जानकारी कॉलेज की प्रचार्या डॉ. संगीता अनेजा जी को दी जिंहोने बिना किसी विलम्ब के मरीज़ का आपातकाल सीटी स्कैन और अन्य जरूरी जांचें करवाईं
उनके कुशल मार्गनिर्देशन में मरीज़ का ऑपरेशन प्लान किया गया जिसमें डॉ. अक्षत ने पेडिकल स्क्रू फिक्सेशन और मेरुदंड(spinal cord) का डीकंप्रेसन करके मरीज़ की रीढ़ की हड्डी को स्थिर किया और तंत्रिकाओं से दबाव हटा दिया
सर्जरी के बाद मरीज पूरी तरह स्वस्थ है और उसके निचले अंगों की खोई हुई ताकत वापस आ रही है
प्रिंसिपल डॉ. संगीता अनेजा और ऑर्थोपेडिक्स विभागाध्यक्ष डॉ. गोपाल ने सफल सर्जरी पर टीम को बधाई दी है
डॉ. अक्षत ने प्रिंसिपल डॉ. संगीता अनेजा के प्रति उनके मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया और बताया कि अब मरीजों को रीढ़ की सर्जरी के लिए उच्च केंद्रों में जाने की जरूरत नहीं है और मेडिकल कॉलेज में सुविधाएं बढ़ने से अब ऐसी सर्जरी यहीं हो सकेगी।सर्जरी करने वाली टीम में आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. अक्षत पांडे, एनेस्थेस्टिस्ट डॉ. राधे श्याम गंगवार, डॉ. विमलेश और अन्य ओटी स्टाफ मौजुद रहे