- लापरवाही पर हुई कार्यवाई, डीएम हुए खफा
दो गौशाला के औचक निरीक्षण में डीएम की मिली खामिया, लापरवाही पर सचिव के खिलाफ की निलंबन की कार्यवाही
डीएम ने खंड विकास अधिकारी और ग्राम प्रधानों को कारण बताओ नोटिस जारी करने निर्देश दिए
पीलीभीत डीएम संजय कुमार सिंह ने दो गौशालाओ का औचक निरीक्षण किया। खामिया पाए जाने पर सचिव के खिलफ निलंबन की कार्यवाही की है वही ग्राम प्रधानों और खंड विकास अधिकारी के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है। दरअसल डीएम ने उचसिया व विलासपुर गौशाला का किया औचक निरीक्षण। दोनों गौशाला में हरा चारा ना पाए जाने पर खंड विकास अधिकारी व ग्राम प्रधानों को नोटिस एवं सचिव को निलंबन करने के निर्देश दिए। डीएम की इस कार्यवाही से हड़कंप मच गया है।।