जिला खेल कार्यालय की ओर से गांधी स्टेडियम में कराई गई फुटबॉल प्रतियोगिता
मुख्य अतिथि एडीएम ऋतू पूनिया ने खिलाड़ियों से परिचय लेकर दूसरे दिन की प्रतियोगिता शुरू कराई
पीलीभीत । उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय के निर्देश पर जिला खेल कार्यालय की ओर से गांधी स्टेडियम में कराई जा रही फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन प्रतियोगिता की मुख्य अतिथि अपर जिला अधिकारी ऋतू पूनिया रही।उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय लेकर दूसरे दिन की प्रतियोगिता शुरू कराई । खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा खेल ही एक ऐसी विधा है जिसके माध्यम से खिलाड़ी अपना मुकाम हासिल कर सकते हैं । यही खिलाड़ी देश का भविष्य बनेंगे ऐसी मुझे पूरी उम्मीद है । प्रतियोगिता के दूसरे दिन बरेली और शाहजहांपुर के बीच मैच हुआ जिसमें बरेली ने 2 / 1 से मैच जीता । दूसरा मैच एटा और सीतापुर के बीच हुआ जिसमें दोनों टीमों के स्कोर बराबर रहे। इसी तरह संभल और लखीमपुर के बीच तीसरा मैच हुआ जिसमें संभल और लखीमपुर की टीमों का भी स्कोर बराबर रहा । चौथा मैच पीलीभीत और बदायूं के बीच हुआ जिसमें पीलीभीत ने 3 / 0 से मैच जीत लिया । जिला क्रीड़ा अधिकारी जयवीर सिंह सभी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन कर बेहतर प्रदर्शन की बधाई दी । उन्होंने बताया तीसरे दिन भी फुटबॉल टूर्नामेंट होगा। निर्णायक समिति में प्रदीप कुमार पांडे,महेश चंद्र,मोहम्मद अकूब, अतुल कुमार,कौशल किशोर, संजीव कुमार सिंह, अजय यादव, विशाल कुमार, अयूब शाह ,धीरज कुमार पटेल, रजा अल्लाह रहे। इस अवसर पर ,जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष कपिल देव सिंह, जिला फुटबाल संघ के सचिव सुरेश कौशल,सह सचिव असित शुक्ला, जिला फुटबाल संघ के उपाध्यक्ष देव सिंह , भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष चेतन शर्मा, कमल भल्ला , जिला व्यायाम शिक्षक राजीव मिश्रा, जिला व्यायाम शिक्षिका विभा मिश्रा , पूर्व मैराथन रनर राजीव मलिक, डॉअमिताभ अग्निहोत्री , महेश चंद्र ,प्रगति सिंह , अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला संगठन मंत्री प्रदीप चौधरी, मसूद हसन, सचिन पांडे आदि लोग मौजूद रहे ।