बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यालय परिसर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मिशन शक्ति मेला एवं नोडल सम्मान समारोह धूमधाम से हुआ संपन्न

 

आयोजित मेला के मुख्य अतिथि अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व ऋतू पूनिया , विशिष्ट अतिथि के रूप में अपर जिला जज सुनील कुमार उपस्थित रहे।

 

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी महिला शिक्षकों एवं बच्चों को शुभकामनाएं दी।

 

आयोजित मेला में स्कूली बच्चों ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिसे देख  अतिथियों अपनी प्रस्तुति देने वाले बच्चों की प्रशंसा की।

 

पीलीभीत  अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मिशन शक्ति मेला एवं नोडल सम्मान समारोह बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित किया गया । शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। जिले के समस्त ब्लॉकों द्वारा मिशन शक्ति मेले में स्टाल लगाकर टीएलएम आदि का प्रदर्शन किया गया । टीएम के लगाए गए स्टॉल बेहद आकर्षक और उपयोगी दिखाई दिए । मेले में मुख्य अतिथि अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व रितु पूनिया , विशिष्ट अतिथि के रूप में अपर जिला जज सुनील कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी चाइल्ड हेल्पलाइन से निर्वान सिंह ने मिशन शक्ति मेले का अवलोकन किया गया। अवलोकन उपरांत अपने उद्बोधन में कार्यक्रम की सराहना की गई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी महिला शिक्षकों एवं बच्चों को शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम में समस्त ब्लॉक से आए बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई ।बच्चों की प्रस्तुति को उपस्थित अतिथियों द्वारा प्रशंसा की गई।अतिथियों द्वारा बच्चों की सुरक्षा महिलाओं की सुरक्षा एवं उनके अधिकारों तथा आपातकालीन स्थिति में हेल्पलाइन नंबर की जानकारी से अवगत कराया गया तथा ब्लॉक बार मेले में लगे स्टाल में उपस्थित महिला शिक्षिकों एवं छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया गया। मेले में खंड शिक्षा अधिकारी पूरनपुर विजय वीरेंद्र, खंड शिक्षा अधिकारी बिलसंडा शिव शंकर मौर्य ,खंड शिक्षा अधिकारी बरखेड़ा अजय कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारी बीसलपुर हर्षित शर्मा खंड शिक्षा अधिकारी मरौरी सुनील कुमार ,एसआरजी अमित पाठक, एस आर जी प्रशांत त्रिवेदी ,के के सागर, अजय कुमार ,दीपक जायसवाल , नवीन कुमार जिला समन्वयक मनीष श्रीवास्तव उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वैभव जैसवार द्वारा किया गया। मिशन शक्ति मेले में लगे ब्लॉक बार स्टाल सभी के आकर्षण का केंद्र बना रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *