मैच का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सिंह ,जिला समन्वयक समग्र शिक्षा राकेश पटेल, जिला व्यायाम शिक्षक राजीवकुमार ने खिलाड़ियों से परिचय लेकर किया
खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने शील्ड देखकर सम्मानित किया। खंड शिक्षा अधिकारी ने स्कूली बच्चों से कहा कि खेल के माध्यम से जहां सर्वांगीण विकास होता है वहीं खिलाड़ियों में त्वरित निर्णय लेने की क्षमता भी पैदा होती है ।पीलीभीत । मरौरी ब्लॉक के रामनगरिया प्राथमिक स्कूल के खेल मैदान में हॉकी के फ्रेंडली मैच का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व माध्यमिक विद्यालय दियूरी की दो टीमों ने भाग लिया। मैच का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सिंह ,जिला समन्वयक समग्र शिक्षा राकेश पटेल, जिला व्यायाम शिक्षक राजीव कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय लेकर किया । पहली बार प्राथमिक विद्यालय रामनगरिया में इतने बड़े खेल का आयोजन किया गया । दियोरी टीम कमल एंड पार्टी एवम अंकुर एंड पार्टी के बीच जबरदस्त मैच हुआ। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने जीत हासिल करने को लेकर खूब पसीना बहाया । जिसमें कमल एंड पार्टी ने अंकुर एंड पार्टी को स्टोक में 1-0 से पराजित किया। विजेता एवं उपविजेता टीम को खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने शील्ड देखकर सम्मानित किया। खंड शिक्षा अधिकारी ने स्कूली बच्चों से कहा कि खेल के माध्यम से जहां सर्वांगीण विकास होता है वहीं खिलाड़ियों में त्वरित निर्णय लेने की क्षमता भी पैदा होती है । खेलों में हार जीत तो रहती ही है । जीतने वाली टीम बधाई का पात्र है लेकिन हारने वाली को यह सबक लेना है कि आगे और बेहतर परफॉर्मेंस करें मैच के निर्णायक अनिल कुमार एवम शिवम रहे । इस दौरान प्राथमिक विद्यालय रामनगरिया के कक्षा एक से पांच तक प्रथम स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा बच्चों को पुरस्कृत भी किया। इस मौके पर प्रधान अध्यापक नवनीत कुमार, वरिष्ठ शिक्षक संकुल जमुनिया रणवीर कनौजिया , प्राथमिक विद्यालय जमुनिया के प्रधानाध्यापक ब्रह्मदेव तिवारी देवेन्द्र कन्हैया ,खेल अनुदेशक आदित्य गंगवार ,हाकी के सीनियर कोच जयप्रकाश रहे । हॉकी मैच का आयोजन प्राथमिक विद्यालय रामनगरिया के प्रधानाध्यापक नवनीत कुमार ने कराया । इस मौके पर आसपास के क्षेत्र के विद्यालयों के शिक्षकों औरअभिभावकों के अलावा स्कूल समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
İstanbul su tesisat kaçağı tespiti Gizli Kaçakları Buldular: Fark edemediğimiz gizli kaçakları bile bulup çözdüler. https://www.haberim.istanbul/firma-rehberi/uskudar-su-tesisatcisi-43